रायपुर समेत कई शहरों में आयकर विभाग ने मारा छापा, कोयला कारोबार से जुड़े लोगों के घर पर दी दबिश, दस्तावेजों की जांच

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update

रायपुर समेत कई शहरों में आयकर विभाग ने मारा छापा, कोयला कारोबार से जुड़े लोगों के घर पर दी दबिश, दस्तावेजों की जांच

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में छापे का दौर फिर शुरू हो गया है। प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय ईडी के बाद अब आयकर विभाग की टीम ने कई शहरों में छापे मारे हैं। जानकारी के मुताबिक रायगढ़, कोरबा और रायपुर में आज सुबह आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही 50 लोगों की टीम राजधानी पहुंची थी। यह कार्रवाई कोयला कारोबार से जुड़े लोगों के घर पर की जा रही है। टीम ने सभी को घर से आने-जाने के लिए मना कर दिया है। फिलहाल अभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। 



व्यापारियों के घर पर आयकर की टीम ने दी दबिश



सूत्रों के अनुसार रायगढ़ में एनआर इस्पात के मालिक संजय अग्रवाल के ठिकानों पर जांच की जा रही है। साथ ही यहां के ही गजानंद नगर में कोयला कारोबारी राकेश शर्मा के घर भी कार्रवाई जारी है। दूसरी ओर, आयकर की दूसरी टीम रायपुर में लॉ विस्टा सोसायटी में रामगोपाल अग्रवाल के घर जांच कर रही है। रिंटू सिंह, जय अम्बे ट्रांसपोर्टर के मालिक जोगेन्दर के भाई के घर भी टीम दस्तावेज खंगाल रही है। हालांकि छापे में क्या मिला, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। 



सितंबर में आयकर विभाग ने की थी कार्रवाई



गौरतबल है कि सितंबर में भी देश के कई राज्यों में आयकर विभाग ने छापेमार की कार्रवाई की थी। साथ ही छत्तीसगढ़ में भी आईटी की टीम ने बड़ी रेड की है. बड़ी संख्या में आयकर विभाग के अफसर रायपुर और रायगढ़ जिले पहुंचे थे। इस दौरान स्टील और शराब कारोबारियों के कार्रवाई की गई थी। रायपुर में शराब से जुड़े कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के घर छापा पड़ा था।


raids on the houses of people associated with coal business Action of Income Tax Department in Raipur कोयला कारोबारियों पर कार्रवाई एक्शन में आयकर विभाग छत्तीसगढ़ न्यूज कोयाला कारोबार से जुड़े लोगों के घर छापा रायपुर में आयकर विभाग की कार्रवाई action on coal traders Income Tax Department in action Chhattisgarh News